views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मेवाड़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रीको चित्तौड़गढ़ के नवपदस्थापित क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संदीप पवार और जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह का सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया। यह कार्यक्रम मेवाड़ चैम्बर के अध्यक्ष सीए (डा) अर्जुन मूँदड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। अध्यक्ष अर्जुन मूँदड़ा ने नए अधिकारियों को मेवाड़ क्षेत्र के उद्योगों की प्रगति और समस्याओं से अवगत कराया और उनके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई। सचिव राकेश मंत्री ने बताया कि राजस्थान राइजिंग 2024, जो 9-11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होगा, के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मेवाड़ क्षेत्र के उद्योगों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए कई सुझाव दिए गए। उपस्थित अधिकारियों ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उद्योगों के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।