1806
views
views
सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तस्वारिया में सोलर पैनल का कार्य मंगलवार को विद्यालय परिसर में शुरू हुआ।आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान सी पी सिरोया ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में सर्वप्रथम सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का कार्य तस्वरिया विद्यालय में शुरू किया गया। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा रील एंटरप्राइजेज की निविदा स्वीकृत होने से 5 लाख की लागत का सोलर सिस्टम इसमें 14 प्लेट, अर्थिंग सेट, 5 किलोवाट पावर का इनवर्टर बैट्री आदि उपकरण से इंस्टॉलेशन का कार्य प्रारंभ हुआ।सोलर सिस्टम लगने से शारीरिक शिक्षक सत्य नारायण जोशी, श्याम लाल गौड,गोविंद सिंह यादव,रामनिवास गढ़वाल,पुष्पा बुनकर, सुनीता गौड, रिजवाना खान,संगीता तिवारी, मेना कंवर आदि स्टाफ ग्रामवासियों तथा विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की।