903
views
views
मेवाड़ महोत्सव समिति की सहभागिता में हुए कार्यक्रम
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ । सैगवा हाउसिंग बोर्ड स्थित संकल्प बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास ग्राम में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस फंडे के रूप में मनाया गया। मेवाड़ महोत्सव समिति की सहभागिता से आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने जमकर आनंद लिया। मुख्य अतिथि समिति के संरक्षण श्रवण सिंह ने कहा की यह दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम इन बच्चों के लिए शेष दिनों में तन मन या धन से कुछ करें। छोटी-छोटी खुशियां हम उनके साथ शेयर करें तो शायद इन्हें दिव्यांगता का आभास ही नहीं होगा। समिति के अध्यक्ष अनंत समदानी ने ऐसा बच्चों की सेवा के लिए सदा तत्पर रहने की बात कही। समन्वयक वंदना सोनी ने बताया कि विशेष अतिथि बाल अधिकारिकता विभाग के सहायक निर्देशक ओम प्रकाश तोषनीवाल सामाजिक न्याय अधिकारिकता विभाग के उप निदेशक अशीन शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मनीता तोषनीवाल के नेतृत्व के बच्चों की चम्मच रेस म्यूजिक फन आदि प्रतियोगिता भी हुई स्माइल की इमोजी बने के साथ बच्चों ने फोटो खिंचवाया कई बच्चों ने अतिथियों के साथ फिल्मी गीतों पर सामूहिक नृत्य भी किया अंत में अतिथियों ने बच्चों के साथ केक काटकर उन्हें अल्प भोज भी कराया। मेवाड़ महोत्सव समिति की सचिव आशा पोखरण, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाली, रेखा समदानी, रुचि श्रीमाली, प्रिया वासनी, बलजीत सरदार, अभी मुंद्रा, हार्दिक सेठिया, माधव माहेश्वरी, हिमांशु जाजू, अभिमन्यु माहेश्वरी, अभिषेक व्यास, अर्जुन जॉन वॉल, विकास गंगवाल सहित मेवाड़ महोत्सव समिति के कई सदस्य उपस्थित थे। आभार भगवती सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने जताया।