441
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ ब्लॉक बेगूं के पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों की आवश्यक बैठक बुधवार को चौथमाता मन्दिर परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मतसिंह भाटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों के नियमितिकरण को लेकर आगामी 6 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शहीद स्मारक जयपुर जाने का निर्णय लिया गया। अधिकांश पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक का 2006-07 से विद्यार्थी मित्र फिर मई 2017 से दिसम्बर 2022 तक ग्राम पंचायत सहायक पदनाम था। वर्तमान में पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक पद पर कार्यरत हैं। सरकार द्वारा नियमितीकरण की घोषणा चुनाव के दौरान की जाती है, परन्तु अभी तक हमारे लिए नियमितिकरण की समस्या का समाधान नही किया जा रहा है, और मजबूर होकर हमें आंदोलन करना पड़ रहा है। बताया गया कि प्रदेश स्तरीय आंदोलन में जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री सम्पत जाट एवं ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह भाटी के नेतृत्व में जयपुर कूच करेंगे। इस दौरान गोपाललाल धाकड़, संजयकुमार टेलर, लादुलाल धाकड़, रामलाल धाकड़, सुरेशचन्द्र रैगर, अय्याज अंसारी, बंसत कंवर, सीमा शर्मा, रमेश धाकड़ आदि ने विचार व्यक्त किए।