2352
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में संस्था प्रधान मीनाक्षी प्रतिहार के सानिध्य में बाल वाटिका का आयोजन व अभिभावक बैठक रखी गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सीबीईओ लक्षमणसिंह चुण्डावत विशिष्ट अतिथि आरपी ओमप्रकाश खटीक, एसडीएमसी सदस्य अशोक चपलोत उपस्थित रहे बाल वाटिका के प्रभारी पवन गुप्ता व फतेहसिंह द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चो की खेल प्रतियोगिता अभिभावक की मौजूदगी में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विजेता अभिभावक विमला माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही नींबू दौड में प्रथम स्थान पर करिश्मा माली द्वितीय स्थान पर पूनम माली तृतीय स्थान पर चेतन माली व चतुर्थ स्थान पर दीपक माली विजेता रहे। कार्यक्रम में सीबीईओ चुण्डावत ने अपने उद्बोधन में बच्चो को बताया कि शिक्षा के साथ छोटे छोटे खेल ही बच्चो को एक अनुकूल मार्गदर्शन प्रदान करता है इसलिए शुरुआत हमेशा ऐसे आयोजन से करनी चाहिए जिसमें अपनी भूमिका महत्वपूर्ण हो। संस्था प्रधान प्रतिहार ने बताया की बच्चो के प्रति विद्यालय अनेको प्रकार की योजना के साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान रखने का निरंतर प्रयास कर रही है । जिससे बच्चो की काबिलियत निकल कर सामने आये। इस सफल आयोजन में उप संस्था प्रधान सुनिता निर्वाण, सैयद असगर अली, तारा देवी वर्मा, मोनिका चौधरी, प्रेम शंकर शर्मा व विजयराज रैगर ने योगदान दिया इस अवसर पर संवाददाता घनश्याम विजयवर्गीय सहित अभिभावक विमला, संगीता, सीमा, आशा, लीला, उषा, सुगना, व पूजा उपस्थित रहे।