588
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा जिले में किसानो को समय पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नही मिल पा रहा है, मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश का अन्नदाता किसान पहले से ही दुखी है, अच्छी वर्षा से अच्छी फसल की आस लगाए बैठे किसानों को राज्य की भजनलाल सरकार समय पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की किसानो द्वारा फसलों में सिंचाई का समय निकला जा रहा है. एक पखवाड़े से ऊपर उनको सिंचाई किये हो गए और खाद समय पर नहीं मिल रही है ऐसे में किसानो का उत्पादन प्रभावित होगा जिसका नुकसान भी उन्हें झेलना पड़ेगा। मोदी सरकार ने पहले 50 किलो की दाम में उपलब्ध हो रहे यूरिया खाद के कट्टो के वजन की मात्रा को 40 किलो में बदल दिया इसके दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया 50 किलो के भाव के पैसे से 40 किलो की खाद लेने को किसान लंबी लाइन में खड़ा है उसके बाद भी पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं कर पाना किसानो के लिए चिंता का विषय है। यूरिया की किल्लत से किसानों को फसल तैयार करने में परेशानी हो रही है इससे किसान ही नहीं स्टॉकिस्ट और फर्टिलाइजर विक्रेता दुकानदार भी परेशान हैं आए किसान खाद केंद्रों के चक्कर लगाते हुए नजर आते है खाद आने पर किसानों का जमवाड़ा लगा रहता है लंबी लाइन के बावजूद खाद नही मिल पाने पर किसान वर्ग मायूस होकर चला जाता है राज्य सरकार दावा कर रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है। सरकार के दावे पर भरोसा करें तो किसानों को आसानी से जरूरत के मुताबिक खाद मिल जानी चाहिए लेकिन किसानों को समय पर खाद तो नहीं नहीं, केवल आश्वासन मिल रहा है तो इस समस्या का निदान करने में भजनलाल सरकार का दावा पूरी तरह फेल है उन्हे किसान हित में खाद की कमी का त्वरित समाधान करना चाहिए।