1995
views
views
सीधा सवाल।डूंगला। डूंगला में सामुदायिक भवन के जर जर अवस्था में होने के कारण मरीज को परेशान होते हुए भटकना पड़ रहा था । वहीं स्टाफ क्वार्टर में अस्पताल संचालित हो रहा था इस परेशानी से निजात पाने के लिए ग्रामीण लंबे समय से प्रतीक्षारत थे । सहकारिता मंत्री के हस्तक्षेप तथा प्रयास के चलते राज्य सरकार ने 50 शैय्याओं युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डूंगला के भवन निर्माण कार्य (ग्राम पंचायत डूंगला द्वारा 8490 वर्गगज आवंटित्त भूमि पर) अनुमानित तक्मीना अनुसार राशि रू. 1699.00 लाख राज्य निधि बजट मद से कराये जाने की स्वीकृति शशर्त जारी की है । इस कार्य को बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के बिन्दु संख्या 73.29.00 चरणबद्ध रूप से 300.00 करोड के भवन निर्माण में सम्मिलित किया जावे। उक्त स्वीकृति वित्त (ब्यय-1) विभाग की आई.डी. संख्या 152402453 दिनांक 03.12.2024 के द्वारा प्रदत्त सहमति के अनुसरण में जारी की गई। इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल नजर आया ।