views
सीधा सवाल। बेंगू। बेंगु तहसील स्थित ग्राम चंदाखेड़ी में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अंतर्गत 2 हजार लीटर दूध क्षमता वाले बल्क मिल्क कूलर (बीएमसी) का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चंदाखेड़ी महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मुख्यालय पर हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं दुग्ध उत्पादक शामिल हुए। मुख्य अतिथि बद्रीलाल जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए पशुपालन में उन्नत नस्ल के पशुओं को अपनाने और डेयरी व्यवसाय में नवाचार करने पर जोर दिया। उन्होंने दुग्ध व्यवसाय को व्यापक स्तर पर बढ़ाने के साथ-साथ अधिक से अधिक पशुपालकों को सहकारी समितियों से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही, संघ की योजनाओं का लाभ उठाकर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान 110 दुग्ध दाताओं को बर्तन (केटली) पारितोषिक स्वरूप प्रदान किए गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में पु. सरपंच सादी लाभचंद धाकड़, पु. अध्यक्ष धाकड़ समाज देवी लाल धाकड़, गिरधारी लाल जाट, जमना लाल धाकड़, भरत बैरवा, हीरालाल धाकड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश मेवदा ने की। इस अवसर पर बीएमसी सचिव, डेयरी आरपी स्टाफ, समिति अध्यक्ष मांगी देवी धाकड़ और अन्य ग्रामवासियों ने भी आयोजन में भाग लिया।