630
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने शुक्रवार को सिमाड़ा बालाजी माहुपुरा, सिंगोली में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्री नर्मदेश्वर शिव महापुराण कथा महोत्सव के अंतीम दिवस पुर्णाहुति में सम्मिलित होकर कथा का लाभ लिया।
आयोजक मण्डल के सदस्य दुलीचंद धाकड़ ने बताया की मां कामाख्या धाम, निशानिया सोयत कलां के आचार्य गोपालकृष्ण उपाध्याय के पावन सानिध्य व मुखारबिन्द से सात दिवसीय संगीतमय श्री नर्मदेश्वर शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन सिमाड़ा बालाजी माहुपुरा, सिंगोली में किया गया। कथा महोत्सव के अंतीम सातवे दिन पुर्णाहुति में चित्तौडगढ़ विधायक आक्या ने यज्ञ में आहुति देकर आचार्य श्री का आशीर्वाद लिया तथा महाआरती में सम्मिलित होकर चित्तौडवासियो की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर माहुपुरा सरपंच बंशीलाल धाकड़, शंकर जाट, कैलाश गुर्जर, रतन गुर्जर, कालु सालवी, नारायण जाट, धर्मराज लौहार व शिवनाथ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व श्रद्धालुगण उपस्थित थेे।
इस अवसर पर माहुपुरा सरपंच बंशीलाल धाकड़, शंकर जाट, कैलाश गुर्जर, रतन गुर्जर, कालु सालवी, नारायण जाट, धर्मराज लौहार व शिवनाथ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व श्रद्धालुगण उपस्थित थेे।