672
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विप्र सेना जिला कार्यालय पर विप्र सेना की बैठक विप्र सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश शर्मा,युवा जिलाध्यक्ष नरेश मेहता की अध्यक्षता एवं उदयपुर संभाग युवा अध्यक्ष पीनू मेनारिया सतपुडा के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुई, बैठक में आगामी सामाजिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन करने पर चर्चा हुई। विप्र सेना चितोड़गढ़ तहसील अध्यक्ष हनुमान चौबीसा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की विप्र सेना द्वारा आगामी 21,22 दिसम्बर को दो दिवसीय सर्व ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता "श्री परशुराम प्रीमियम लीग 2024" का आयोजन पीजी कॉलेज खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमे जिले की मुख्य टीमों का चयन पहले आओ पहले पाओ के माध्यम से किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 18 दिसम्बर रखी गयी है प्रतियोगिता में अभी तक परशुराम क्लब चितोड़, धीनवा, असावरामाता जी, बामनखेड़ी और धनेत की टीमों का चयन किया गया है |
जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए विप्र सेना जिलाध्यक्ष नरेश मेहता ने प्रतियोगिता संयोजक के रूप में विप्र सेना चितोड़ विधानसभा अध्यक्ष यशवंत पुरोहित बस्सी, नगर अध्यक्ष राहुल पालीवाल मधुवन को मनोनीत किया |
जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियो को आमंत्रित किया जाएगा |