357
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्थानीय आरएनटी महाविद्यालय के बी, एड विभाग के तत्वाधान में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ में किया गया।
प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय समन्वयक गौरव त्यागी एवं महाविद्यालय प्रभारी प्रीति वर्मा एवं मधुबाला शर्मा ने हरी झंडी दिखा करके किया। खेलकूद प्रभारी व्याख्याता हिमांशु तिवारी एवं रउफ अहमद ने बताया कि प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रकार के खेलों का यथा वॉलीबॉल ,कबड्डी, तस्तरी फेंक , गोला फेक , शतरंज केरम ,चेयर रेस ,रस्साकस्सी इत्यादि का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्रभारी ने बताया कि छात्रों को विभिन्न प्रकार के खेलों के बारे में बतलाना एवं स्वस्थ शरीर का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है व खेलों के द्वारा सर्वांगीण विकास किया जा सकता है ।इस भावना से प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में छात्र अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के विभिन्न प्रकार की टीमों का निर्माण किया गया व प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
विजेता रहे खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूवन नाथ योगीग्रुप ने प्राप्त किया , गोला फेक में प्रथम स्थान पर प्रीतम कुमार शर्मा एवं अनीशा धाकड़ रहे , तस्तरी फेक में प्रथम स्थान अजय पाल, ममता अहीर रहे। बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर विजेश व भूवन एवं साक्षी गोस्वामी एवं रेनू कंवर रहे , चेयर रेस में टीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , शतरंज प्रतियोगिता में श्रुति दाधीच एवं प्रीतम शर्मा प्रथम स्थान पर रहे, केरम प्रतियोगिता में अजय पाल प्रथम स्थान पर रहे एवं जलेबी रेस में टीना एवं बनवारी धाकड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाने में महाविद्यालय प्राध्यापिका डॉक्टर लाजवंती छतवानी , निरंजन माली, प्राध्यापक मनीष कुमार सोनी का योगदान रहा।