903
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सामाजिक सरोकार निभाते हुए आपणो बेगूं ग्रुप, एचडीएफसी बैंक, टीम जीवनदाता, महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं के संयुक्त तत्वावधान में स्व. मुकेश सोडानी की 15 वी पुण्यतिथि पर राजकीय उप जिला चिकित्सालय बेगूँ में 7 वाँ रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे डॉ जी आर भुक्कल, अशोक पाटनी, जितेंद्र सुराणा, कैलाश मंत्री, प्रवीण लुहाड़िया, कैलाश धाकड़, रमेशचंद्र कोली, पारस जैन, कमलेश बाफना द्वारा स्व. सोडानी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर में अमेरिका से आए बेगूँ निवासी रक्तवीर जयेन्द्र टेलर के साथ ही आदित्य मंत्री ने विवाह के अगले दिन रक्तदान किया। शिविर में पिपल्दा निवासी दिव्यांग लाभचंद धाकड़ ने 10 वी बार ठाकुर लक्की ने सबसे अधिक 46 वी बार, कैलाश धाकड़ ने 39 वी बार, आपणो बेगूं ग्रुप एडमिन सुरेश सोडानी ने 33 वी बार, अनिल सुराणा ने 30, रोहित शर्मा में 24 वीं बार, मनीष सुराणा 20 वी बार रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया। इसके साथी ही विवाहित जोड़ो ने अखिलेश-कृष्णा बिल्लू, खुशवंत-दिव्या लखानी, बाबूलाल-सरोज धाकड़, पवन-कविता व्यास ने जोड़े से रक्तदान किया। बताया गया कि 5 घण्टे चले रक्तदान शिविर में कुल 102 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान संग्रहण राजकीय जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में जगदीश भारद्वाज, दीपक सेन, अंकित गोयल, भगवान माली, तरुण सैनी ने अपनी सेवाएं दी।