798
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। चिकारड़ा में चल रही जलदाय विभाग की पेयजल योजना में आए दिन पेज फ़सता रहता है। कभी लीकेज का तो कभी गन्दे पानी का। इसको लेकर ग्रामीण बार बार शिकायत करते है। ऐसा ही एक मामला
लम्बे समय से चिकारड़ा के उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग पर बस स्टैंड पर रोड क्रॉस करती लाइन का बना हुआ है। जिससे पानी बराबर लीकेज होता रहता है । इसको लेकर डूंगला कनिष्ठ अभियंता मोहित गर्ग को सूचित किया गया। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे गर्ग के साथ ठेकेदार ने पाइप लाइन को देखते हुए कार्य प्रणाली की योजना बनाते हुए चार दिन में मंगलवार से शुक्रवार तक ठीक करने का अपना वादा दोहराया। इसके ठीक होने से जहां एक और बस स्टैंड पर पानी नहीं बहेगा वही दूसरी पानी की सप्लाई नियमित होकर गंदा पानी नहीं मिलेगा। इधर ठेकेदार पंप चालक प्रकाश गुर्जर के साथ सुरेंद्र लखारा ने बताया कि रोड क्रॉस में जीआई पाइप होने से तथा सीमेंटेड रोड होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके ठीक होने से समस्या का समाधान हो जाएगा। दोनों पंप चालक ने चिकारड़ा की पेयजल व्यवस्था को नियमित बनाते हुए प्रतिदिन फेज के अनुरूप सप्लाई कर रहे है।