views
सीधा सवाल। बेगूं। नगर में संचालित एक स्कूल से 9 वीं कक्षा के एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्र के लापता होने पर उसके चाचा ने बेगूं पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार श्यामलाल पिता होकम धाकड निवासी धाकडखेडी पुलिस थाना बिगोद जिला भीलवाड़ा ने बेगूं पुलिस थाने पर अपने भतीजे अमन पुत्र शंभुलाल धाकड़ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रार्थी का भतीजा अमन आयु 15 वर्ष पिता शंभूलाल धाकड निवासी धाकडखेडी थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा जो पिछले 3 वर्षों से द एशियन इन्टरनेशनल स्कूल बेगूँ के होस्टल में रह कर कक्षा 9 में अध्ययनरत हैं। शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे प्रार्थी के भाई शंभूलाल धाकड़ के फोन पर स्कूल संचालक देवीलाल धाकड का फोन आया कि अमन धाकड़ आज सुबह 10 बजे से स्कूल व हॉस्टल में नही मिल रहा है। इस पर प्रार्थी और उसका भाई स्कूल पहुंचे और विद्यालय संचालक के साथ आसपास के क्षेत्रों में तलाशने निकले, जिसका कही कोई पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने बेगूं पुलिस थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दी।