1806
views
views
सीधा सवाल। कपासन। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर आदेशानुसार एवं अध्यक्ष तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारीयों के साथ डॉ. महेन्द्र सोलंकी अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कपासन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।सभी उपस्थितजनों को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु आदेशित किया गया।पुलिस उप अधीक्षक को आदेशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तामीलें शत प्रतिशत तामील करवाई जावे। उपखण्ड अधिकारी एवं तहसील कार्यालय के उपस्थित अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के अधिक से अधिक निस्तारण करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बिजली विभाग, पीएचईडी विभाग, दूरसंचार विभाग एवं बैंक के अधिक से अधिक प्रि लिटिगेशन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे आम जन को राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।उक्त बैठक में राजेश सुवालका उपखण्ड अधिकारी कपासन,पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव, तहसीलदार मोहम्मद बेग,मनीश कावंत ए.ईन. अ.वि.वि.नि.लि. कपासन, फूल सिंह मीना ए.ईन. पीएचईडी कपासन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।