483
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। कस्बे में भाजपा द्वारा एक बैठक का आयोजन हनुमान जी मंदिर पर रात्रि में किया गया। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि बड़ी सादड़ी विधानसभा में बूथ वाइज नए अध्यक्ष बनाकर दायित्व सौपने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे भाजपा को मजबूत बनाने को लेकर मंत्रणा की गई । वही चुनाव प्रभारी भेरूलाल गाडरी के द्वारा चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई । चुनाव प्रक्रिया अपनाते हुए बूथ क्रमांक 45, 46, 47 पर नए अध्यक्षों को मनोनीत करते हुए दायित्व सोपा गया। जिसमें बुथ क्रमांक 45 पर ओम प्रकाश खंडेलवाल , 46 पर शुभम बोहरा तथा 47 पर रतन माली थे । दायित्व सोपने के अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्ष को बधाई शुभकामनाएं दी। इस मौके पर लक्ष्मी लाल मेनारिया , मदनलाल खंडेलवाल , भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, नानालाल सुथार , रामेश्वर लाल खंडेलवाल, सुशील कोठारी , लक्ष्मी लाल लोहार , कन्हैयालाल प्रजापत फौजी, शुभम बोहरा ,रतन माली ,ओम प्रकाश खंडेलवाल, सुरेश मेनारिया, ओमप्रकाश सुथार, डालू चौधरी, विनोद माली, नरेश जाट , उदय लाल गुर्जर ,पूरन मेनारिया ,कुशाल बोहरा, प्रकाश मेनारिया ,शोभा लाल मेनारिया ,मनोहर लाल लखारा ,अशोक माली, नारायण जोशी ,अभिषेक जैन, नानालाल मेनारिया, गौरव लखारा, राहुल खटीक, के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।