views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दशनाम गोस्वामी समाज सेवा संस्था (शहर चित्तौड़गढ़ रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष यशवंतपुरी गोस्वामी एडवोकेट ने जानकारी दी कि समाज के आराध्य देव गुरू दत्तात्रेय भगवान की जन्म जयंती 14 दिसंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह 9:15 बजे समाज के शंकरगट्टा स्थित कार्यालय पर गुरू दत्तात्रेय भगवान की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद रामपोल दुर्ग स्थित गुरूमहाराज मंदिर पर 10:15 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 12:15 बजे पाडनपोल से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो विभिन्न स्थानों से होती हुई रतन बाग पहुंचेगी। शोभायात्रा में 4 घोड़े, 2 बग्गियां, साउंड सिस्टम, अखाड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली और भगवान दत्तात्रेय की तस्वीर शामिल होगी। महिलाएं, पुरुष और बच्चे 5-व्यक्ति की कतारबद्ध व्यवस्था में शोभायात्रा में भाग लेंगे। दोपहर 3:15 बजे मंचीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें अतिथि समाजजनों को संबोधित करेंगे और गुरू दत्तात्रेय भगवान के जीवन पर प्रकाश डालेंगे। इसके बाद समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और स्नेहभोज का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और सांसद सी.पी. जोशी, सहकारिता मंत्री गोतम दक, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुनलाल जीनगर, चंद्रभान सिंह आक्या और डॉ. सुरेश धाकड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक संस्थानों और समाज के प्रमुख महंत, जैसे रामनारायणपुरी, जगन्नाथ भारती, रूपगिरी, और चंद्रभारती के सानिध्य में आयोजन संपन्न होगा।
बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गईं। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनीलपुरी, युवाध्यक्ष राजेशगिरी एडवोकेट, सचिव नरेंद्रपुरी, और कोषाध्यक्ष देवेंद्रपुरी सहित अन्य समाजजनों को विभिन्न कार्यभार सौंपे गए।