756
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। बुधवार को निंबाहेड़ा प्रखंड के गांव केली में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम केली की शिव मंदिर पर बैठक संपन्न हुई जिसमें नजदीकी गांव मेंघपूरा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता शामिल हुए इस अवसर पर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की साथ ही गांव के ही निर्मल कुशवाह की आर्मी की ट्रेनिंग संपूर्ण होने एवं चयनित होने पर कार्यकर्ताओं ने उनको उपरना पहनकर स्वागत किया एवं मुंह मीठा कराया कार्यक्रम के दौरान ही प्रखंड संयोजक महेश बजरंगी के नेतृत्व में केली ग्राम कार्यकारणी का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर अमर सिंह उपाध्यक्ष पद दीपक सेन एवं मंत्री पद पर राजू पचोरी एवं विद्यार्थी प्रमुख मनीष साहू को मनोनीत किया गया व जिम्मेदारी सौंपी गई विश्व हिंदू परिषद की विधि के अनुसार बैठक की शुरुआत की गए अंत में शांति पथ किया गया बैठक में सभी खंड के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।