3423
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। न्यायालय के आदेश पर जेल से अंतरिम जमानत प्राप्त कर आरोपित के फरार हो जाने का दो दिनों में दूसरा मामला सामने आया है। जेल प्रशासन की और से अलग-अलग रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है। कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अंतरिम जमानत से फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक प्रकरण जेल प्रहरी गोविन्द गुर्जर ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि श्रवण कुमार पुत्र किशनाराम निवासी मिश्रों की बेरी, थाना धोरीमन्ना, बाड़मेर 30 दिन के अंतरिम जमानत पर पर गया था। लेकिन समय पूरा होने के बावजूद वापस नहीं लौटा। इस पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी पैराेल पर मुलजिम के फरार हो जाने पर मामला दर्ज किया गया था। इसमें जेल प्रहरी सत्येंद्रसिंह धोबी ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि बंदी एमपी में नीमच जिले के रायसिंहपुरा निवासी कमल सिंह पुत्र करणसिंह को न्यायालय के आदेश पर अंतरिम जमानत दी गई थी। इसे 15 दिन बाद अंतरिम जमानत के बाद जेल में उपस्थिति देनी थी लेकिन वह नहीं आया। इस पर कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया है।