1638
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। शुक्रवार को मल्ला फिडर पर कन्जुमर कल्पलेंट ठिक करने गई टीम मेम्बर को करंट लग जाने से झुलस गया जिसे तुरन्त ही जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से आपातकालिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक हरिओम तुर्किया एवं नर्सीग स्टाफ द्वारा त्वरित प्राथमिक उपचार कर उच्च चिकित्सा हेतु उदयपुर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि 28 वर्षिय मुकेश गमेती अपने साथी ओम प्रकाश मेघवाल, मनोहर मेघवाल के साथ मल्ला फिटर पर कन्जुुमर कल्पलेंट ठिक करने के लिये गया था और विधिवत शाटडाउन लेकन पोल पर कार्य आरम्भ किया इसी दौरान अचानक तारो में करंट प्रवाहित हो जाने से मुकेश गमेती जो की पोल पर कार्य कर रहा था का चेहरा सीना और दोनो हाथ बुुरी तरह से झुलस गये चिकित्सक के बताये अनुसार पिडित मुकेश गमेती के करंट लगने से वह करीब 35 प्रतिशत झुलस गया है जिसका प्राथमिक उपचार उपरांत उच्च चिकित्सा हेतु उदयपुर रेफर कर दिया गया हे। विद्युत विभाग के ठेकेदार जीवन आंजना ने बताया कि मुकेश गमेती उसके साथ ही ठेके पर काम करता है और काम करते हुऐ घायल हो गया।
इनका कहना है
मल्ला फिडर पर कन्जुमर कल्पलेंट पर गये ठेकेदार के टेक्निशियत को करंट का झटका लगने से नीचे गिर गया जिससे वह चोंटील हो गया करंट केसे लगा इसके कारणो की जांच की जा रही है।
पीसी बेरवा, अधिक्षण अभियंता
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि0