1449
views
views
11 मतों से अपने प्रतिद्वन्दी विजयप्रकाश शर्मा को किया पराजित
सीधा सवाल। बेगूं। बार एसोसिएशन बेगूं के अध्यक्ष पद पर शुक्रवार को हुए मतदान में विजय भारद्वाज 11 मतों से जीत हासिल कर लगातार दूसरी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
बार संघ बेगूं के चुनाव अधिकारी एडवोकेट लालूराम कुमावत एवं शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेगूं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद हेतु शुक्रवार को मतदान हुआ, जिसमें बार संघ के कुल 60 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक हुए मतदान में एडवोकेट विजय भारद्वाज को 35 मत व एडवोकेट विजयप्रकाश शर्मा को 24 मत मिले, वही एक मत खारिज हुआ। इस पर चुनाव अधिकारी एडवोकेट लालूराम कुमावत एवं शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने एडवोकेट विजय भारद्वाज को 11 मतों से अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया। बताया गया कि इससे पूर्व उपाध्यक्ष पद पर रविशंकर जोशी, सचिव पद पर शिवप्रकाश स्वर्णकार के एक–एक नामांकन रहने से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।