735
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ व प्लेसमेंट सेल एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में रोजगार परक कौशल विकास प्रशिक्षण
डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम का समापन हुआ। प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकडा ने बताया कि इस 40 घंटे की अवधि के कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सेल्फ अवेयरनेस, स्वोक एनालिसिस, एमएस वर्ड, वर्ड डॉक्युमेंट, गूगल शीट, एमएस एक्सल, लिंकडिन एप,बायोडाटा बनाना और कई सारे ऑनलाइन एप ,वर्क फ्राम होम के बारे में जानकारी प्रदान की गई।नंदी फाउंडेशन से आई हुई ट्रेनी रीता बिष्ट ने प्रतिभागियों एवं कॉलेज प्रशासन से मिले सहयोग की भी प्रशंसा की । उन्होंने बताया कि छात्राएं इस ट्रेनिंग द्वारा अपना डिजिटल प्रोफाइल बनाकर अपनी रोजगार उन्मुख क्षमता को बढ़ा सकती है।
कार्यक्रम में छात्रा मानसी पारीक एवं प्रतिष्ठा चोपड़ा द्वारा उनके कार्यक्रम के बारे में अनुभव साझा किए । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम छात्राओं की दक्षता बढ़ाने के लिए अत्यंत उपयोगी है। IQAC प्रभारी डॉ महावर ने महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ अंजू चौहान ने बताया कि इस बैच में ट्रेनिंग प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्राचार्य महोदय द्वारा योग्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए । उनके अनुसार अगले बैच जो कि 1 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो रहा हैजिसमें लगभग 35 छात्राओं ने अपना पंजीकरण भी कर दिया है। डॉ लोकेश जसोरिया ने ट्रेनी रीता बिष्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के रेखा मेहता, डॉ ज्योति कुमारी , डॉ जसप्रीत कौर,श्याम सुन्दर पारीक ,प्रीतेश राणा ,आकाश ,अमित एवं गोपाल भी उपस्थित रहकर सहयोग किया।