1197
views
views
दिगम्बर संत श्री खुशाल भारती का होगा अभिनंदन
सीधा सवाल। कपासन। नगर और क्षेत्र में शांति और खुशहाली की कामना को लेकर राष्ट्रीय महाकाल सेना के संस्थापक दिगम्बर संत श्री खुशाल भारती जी महाराज के सानिध्य में बाईस दिसंबर को एक शाम कचहरी भेरू जी के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित होगी।जिसको लेकर तैयारियां जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिगम्बर संत श्री खुशाल भारती जी महाराज के नेतृत्व में नगर के कचहरी स्कूल के भेरू जी क्षेत्रपाल देवता के दरबार में भव्य भजन संध्या आयोजित होगी।जिसमें साधु संतों के अलावा नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य देवी देवताओं के मंदिर के पुजारी व भोपाजी भी उपस्थित रहेंगे।राष्ट्रीय महाकाल सेना व नगर के सहयोग से बाईस दिसंबर रविवार को रात्री को आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक नरेश प्रजापत,सुरेश गहलौत,भेरू लाल बारेगामा,गुलशन जागा सहित कई भजन गायक अपने मुखारविंद से अपने अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।बाईस दिसंबर को सुबह से ही हवन पूजा के साथ धार्मिक आयोजन होंगे।वह शाम को महाप्रसाद का आयोजन होगा।जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हे।दिगम्बर संत श्री खुशाल भारती जी महाराज ने नगर सहित आस पास क्षेत्रों के लोगो से आग्रह किया की इस पवित्र धार्मिक आयोजन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में शामिल होकर बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाए और जो सहयोग करे और लाभ उठाए।इस दोरान राष्ट्रीय महाकाल सेना के संस्थापक दिगम्बर संत श्री खुशाल भारती जी महाराज का भव्य स्वागत किया जायेगा। गुजरात के डीसा में आयोजित भव्य चातुर्मास के सम्पन्न होने के बाद कपासन पधारने पर श्री भारती जी महाराज का नगर वासियों की और से भव्य स्वागत किया जायेगा।जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत कर आशीर्वाद लेगे।