672
views
views
सीधा सवाल। सांवलियाजी। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी आएंगे। चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल बागड़े आज सुबह 10 बजे भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए आएंगे। श्री सांवलियाजी मंदिर व प्रोटोकॉल प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि राज्यपाल के दौरे को लेकर रविवार को चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह सहित पुलिस अधिकारियों व अन्य अधिकारियों ने श्री सांवलियाजी मंदिर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सांवलियाजी थानाधिकारी शीतल गुर्जर, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी, निर्माण शाखा से महावीर सिंह सहित अधिकारी मौजूद थे।