861
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में आई क्यूएसी व राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया के युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वयंसेविकाओं द्वारा रैली निकाली गई। प्राचार्य महोदय ने रैली को हरी झंडी दिखा कर महाविद्यालय परिसर से रवाना किया जो गांधी नगर की मुख्य गलियों से होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर पहुंची। इसके पश्चात् महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कांता जाट द्वितीय स्थान पूजा कवंर भाटी व निकिता माली व तृतीय स्थान दीपिका भांबी ने प्राप्त किया। स्वयं सेविकाओं द्वारा विभिन्न रंगों का उपयोग करते हुए विविध सुन्दर रंगोलियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान खुशबू सरगरा द्वितीय स्थान सुल्ताना बी पठान व तृतीय स्थान जाह्नवी सेन द्वारा प्राप्त किया।
प्राचार्य द्वारा भारत माँ के सपूतों के बलिदान व शौर्य को याद करते हुए सभी को विजय दिवस की बधाई दी व आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। निर्णायक की भूमिका भाषण प्रतियोगिता में डॉ.सी.एल. महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया व डॉ. प्रीतेश राणा ने निभाई। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी व डॉ. अंजू चौहान ने निभाई। अतिथि के रूप में पधारे हुए नेहरू युवा केंद्र के भरत बारहठ स्वयं सेवक द्वारा "ए वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू" गीत की प्रस्तुति के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी संकाय सदस्य श्यामसुंदर पारीक, डॉ. सी. पी. सैनी, शेर बानु, वन्दना व्यास, प्रभु लाल ,अमित अम्ल आकाश जशोदा जगदीश एवं गोपाल ने सहयोग किया ।