views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। सदर थाना क्षेत्र के गणेशपुरा में सोमवार दोपहर एक युवक ने ११ केवी विद्युत टावर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि गणेशपुरा के सरकारी स्कूल के पीछे लगे ११ केवी विद्युत टावर पर फंदे पर एक युवक का शव लटका हुआ है। इस पर सहायक उपनिरीक्षक शंकर लाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार कर उसकी पहचान का प्रयास किया। लेकिन मौके पर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया और सोशल मीडिया पर मृतक को फोटो वायरल किया गया। जिस पर देवी लाल पिता धन्ना भील ने मृतक की पहचान अपने रिश्ते के भाई नानू राम (४०) पिता चम्पालाल भील निवासी गणपत जी की खेड़ी थाना भदेसर के रुप में की और कई ग्रामीणों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। उसने बताया कि मृतक के माता-पिता या पत्नी- बच्चे नहीं थे। वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रुप से परेशान चल रहा था, जिससे उसका ध्यान रखा जा रहा था। लेकिन सोमवार प्रात: ४ बजे करीब वह घर से बाहर निकल गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी, इसी दौरान सोशल मीडिया पर उसका शव मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपूर्द कर दिया।