1113
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान सरकार के पहले बजट में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा ब्राह्मणी नदी रिवर फ्रंट परियोजना की घोषणा के बाद अब बेगूं उपखण्ड प्रशासन द्वारा भी तैयारियां शुरू कर दी गई है, इसी को लेकर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी मनस्वी नरेश की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय पर विभागीय अधिकारीयों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें ब्राह्मणी नदी रिवर फ्रंट परियोजना को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान की भजनलाल सरकार के पहले बजट में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा ब्राह्मणी नदी रिवर फ्रंट परियोजना की घोषणा के करीब छः माह बीतने के बाद जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर ब्राह्मणी नदी रिवर फ्रंट परियोजना को धरातल पर लाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी मनस्वी नरेश की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारीयों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से परियोजना को धरातल पर लाने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श किया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने नदी के पास निवासरत लोगों को को पाबंद कर नालियों के अभाव में गिरने वाले अपशिष्ट और गंदे पानी की निकासी के लिए नदी के किनारों पर नाला निर्माण करवाने और कचरा पात्र की व्यवस्थित सफाई के निर्देश दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारीयों को एक तिथि तय कर क्षेत्र से गुजरने वाली ब्राह्मणी नदी के किनारों का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार एवं कार्यवाहक नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विष्णु यादव, पालिका उपाध्यक्ष प्रिंस बाबेल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि नारायण शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शम्भूलाल धाकड़ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण पर भी जताई चिंता
उपखण्ड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में उपखण्ड अधिकारी मनस्वी नरेश ने क्षेत्र की जीवनदायिनी ब्राह्मणी नदी के किनारों पर फैल रही गंदगी और बेगूं नगर पालिका भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर भी गहरी चिंता जताई। उपखण्ड अधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी को नगर पालिका भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को अविलम्ब हटाकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पालिका क्षेत्र में डंपिंग यार्ड के संचालन में देरी पर भी गहरी चिंता जताई और उक्त कार्य में आ रही बाधाओं के संबंध में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।