13146
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी-गोमाना मार्ग पर तार बावड़ी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से गोमाना निवासी देवीलाल भील की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि देवीलाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
राहगीरों ने जब शव को सड़क पर पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय एंबुलेंस लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को छोटीसादड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।