1701
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। कलयुगी बाप व बेटे ने मिलकर अपने ही सगे भाई को मकान मे बंद कर मारपीट की जिससे उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कलयुगी बाप व बेटे को गिरफ्तार किया। पुलिस थानाधिकारी लादूलाल सोलंकी ने बताया की दिनांक 21 मार्च को कांकरवा निवासी पप्पूलाल यादव को उसके ही पिता व भाई ने अपने मकान मे बंद कर जोरदार मारपीट की जिससे पप्पूलाल मौके पर गंभीर चोटे लगने से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगो ने मिलकर महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर पंहुचाया जंहा चिकित्सक द्वारा भर्ती कर ईलाज प्रारंभ किया। दूसरे दिन दिनांक 22 मार्च को पप्पूलाल की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा 24 मार्च को भाई दिलीप यादव उम्र 25 वर्ष और पिता अमृतलाल यादव उम्र 60 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला कांकरवा को स्थानीय पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हत्या के जूर्म मे बाप बेटे को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जंहा दोनो मूल्जिमो को तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर लिया गया। पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है।