966
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पेंशनर्स समाज के छप्पन कार्यकर्ताओं सम्मान हुआ। "समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर" "जोशी " उपरोक्त विचार राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी के सहायक निदेशक अरविंद जोशी ने बुधवार को राजस्थान पेंशनर्स समाज जिला शाखा द्वारा विगत दिनों सम्पन्न जिलाअधिवेशन में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व है कि जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा के नेतृत्व व उनकी कार्यकारिणी द्वारा जिले के पेन्शनर्स के लिए समर्पित भाव से की जा रही सेवा प्रेरणीय है। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक अरविंद जोशी ने कहा कि जिले के राज्य कर्मचारी व पेन्शनर्स के राज्य बीमा व प्रावधायी निधी खाते में राजकीय सेवा के दोरान नियमानुसार राशि कटौति होने के बाद भी यदि कोई भी समस्याएं आएं तो उनसे व्यक्ति गत रूप से अवगत कराने की अपील करते हुए कहा कि उनके समाधान के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध रह आर्थिक नुकसान नहीं होने देने का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपनिदेशक जोशी ने कहा कि विभिन्न विभागों के जिले में कार्यरत राज्य 481 कर्मचारियों के राज्य बीमा पालिसियो के इकत्तीस मार्च दो हजार पच्चीस तक की परिपक्वता तिथी के भुगतान का यथा समय निस्तारण कर दिये जाने साथ ही दस अप्रैल तक उनके खाते में नियमानुसार राशि जमा होने की संभावना कीजानकारी दी। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक अरविंद जोशी, जिलाअध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष बसंती लाल जैन, एवं भामाशाह व संरक्षक कान सिंह शक्तावत ने किशन लाल माली व सर्वेश जोशी सहित पेंशन समाज के छप्पन कार्यकर्ताओ को ऊपरना पहना,शाल ओढ़ा व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा नेअपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पेंशनर्स के मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए कतिपय प्रकरणो को राज्य सरकार के परियोजना निदेशक भेजे जाने के बाद भी समय पर भुगतान नही होने पर असंतोष जताया। जिलाध्यक्ष दशोरा ने आरजीएचस में राज्य सरकार द्वारा जारी किए जा रहे नित्य नये आदेशों से पेन्शनर्स को अपने उपचार कराने मे आ रही समस्याओं पर रोष व्यक्त करते हुए प्रक्रिया के सरलीकरण करने की भी मांग की। जिलामंत्री गिरीराज प्रसाद शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए उद्देश्य व एजेन्डे पर प्रकाश डाला । सम्मान समारोह में पेंशनर्स समाज के वित्तीय सलाहकार व पूर्व उप कोषाधिकारी अल्लानूर खान ने त्याग व समर्पण का महत्व बताते हुए सरल सहज व निस्वार्थ भाव से संगठन की सेवा करने पर बल दिया। पेन्शनर्स समाज के उपाध्यक्ष व चिकित्सा सेवा समिति अध्यक्ष सत्यनारायण ईनाणी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें आयु के अनुसार रचनात्मक कार्य करते हुए गतिशील रहना होगा । पेंशनर्स समाज के संरक्षक व भामाशाह कान सिंह शक्तावत ने उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता सामाजिक सरोकारों के कार्य करते हुए पेन्शनर्स समाज की सेवा में तत्पर रहे। वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष बसन्ति लाल जैन ,गोपाल लाल मालीवाल ने भी विचार व्यक्त किए, साथ ही मदन लाल जोशी व नन्द किशोर जैन ने काव्यपाठ किया । आभार की रस्म वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैरुशंकर व्यास ने अदा की। जिला प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा व मिडिया प्रभारी राम प्रसाद मून्दडा,ने बताया कि सम्मान समारोह में नारायण लाल दाधीच, शशि रंजन तिवारी, मोहम्मद जफरुल्ला खां, रमेश चंद्र चाष्टा, गोपाल सिंह भाटी, सोहनलाल पाण्डिया, सुरेश शर्मा, कृष्ण गोपाल सोनी, सत्यनारायण टेलर, लक्ष्मी लाल सोनी, यशवंत दशोरा, मनोहर लाल सोनी, रमेश चंद्र दशोरा, लक्ष्मी नारायण सेवरिया, राज कुमार दशोरा व रणजीत सिंह सुहाग सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।