views

सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। गुर्जरगोड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान महर्षि गौतम की जयंती के उपलक्ष मे आयोजित होने वाले GPL गौतम प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आज सांयकाल 4 बजे चामती खेड़ा रोड़ वृन्दावन गार्डन के सामने स्थित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड मे मुख्य अतिथि महासभा संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय एवं महासभा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कमलेश भट्ट एवं महासभा जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा द्वारा शुभारम्भ किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक गोपेश पंचोली ने बताया की भगवान महर्षि गौतम की जयंती के उपलक्ष मे GPL 2025 गौतम प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हें।
जिसमे चित्तोड़ से कुल 10 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
इस सीरीज मे कुल 10 टीमें भाग ले रही हे।
यह प्रातियोगिता दो दिवसीय होकर फाइनल 29 तारीख को खेला जाएगा।
आयोजन समिति के सह संयोजक सुरेंद्र गील ने चित्तोड़ गुर्जरगोड़ ब्राह्मण समाज चित्तौड़ के समस्त ब्राह्मण परिवारों एवं युवा साथियों से अधिक से अधिक संख्या मे पधारने एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की अपिल की।