777
views
views
रंग, गुलाल से सराबोर हुआ समूचा बेगूं नगर, सतरंगी आभा से सनी नगर की सड़कें

सीधा सवाल। बेगूं। नगर में गुरुवार को रंगतेरस का पर्व नगरवासियों द्वारा जमकर रंग गुलाल उड़ाकर मनाया गया, इस दौरान नगर के बाजारों में रंग बिरंगे रंगों में रंगे युवाओं की टोलियां भ्रमण करती हुई देखी गई। रंगतेरस पर शांति एवं सुरक्षा को लेकर पारसोली, जावदा सहित आसपास के थानों का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात था। जानकारी के अनुसार बेगूं नगर में गुरुवार को रंगतेरस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बच्चों की रंग बिरंगी टोलियां एक दूसरे को रंग गुलाल लगाने के लिए इधर से उधर घूमने लगी। रंगोत्सव को लेकर प्रशासनिक अमला भी अलर्ट देखा गया। सुबह 10 बजे बाद युवाओं की टोलियां अपने मित्रों के साथ हंसी ठिठोली करती हुई बाजारों में पहुंचने लगी। रंगोत्सव को लेकर नगर के पुराने बस स्टैण्ड पर रंगों से सराबोर युवा होली के गीतों पर जमकर नृत्य कर रहे थे। दोपहर 1 बजे लालबाई फूलबाई चौक और पुराने बस स्टैण्ड से युवाओं की टोलियां एक साथ गैर के जुलूस में सम्मिलित हुई। पुराने बस स्टैण्ड से प्रारंभ हुए गेर के जुलूस में रंग एवं गुलाल से सराबोर युवक डीजे पर चल रहे होली के गीतों पर नाचते हुए रंग गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। गेर के जुलूस में शामिल युवाओं द्वारा जगह जगह बंधी हुई मटकियों को फोड़ने की होड़ मची हुई थी, तो वही मटकियों पर रंग गुलाल के साथ ही सतरंगी पानी की बौछारें की जा रही थी। गेर का जुलूस केसरिया चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर, तम्बोली चौक, छीपा मोहल्ला, मोमीन मोहल्ला, आंखरिया चौक सहित परम्परागत मार्गों से गुजरता हुआ लालबाई फूलबाई चौक पहुंचकर सम्पन्न हुआ। गैर के जुलूस का नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में सतरंगी बौछारों एवं गुलाल से स्वागत किया गया। रंगोत्सव के अवसर पर नगर के गली, मोहल्लों सहित बाजारों की सड़कें विभिन्न रंगों में रंगी हुई नजर आई। इस दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़, पुलिस उप अधीक्षक वृत बेगूं अंजलि सिंह, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा, पारसोली थानाधिकारी प्रेम सिंह सहित बड़ी संख्या में पारसोली, जावदा सहित आसपास के थानों का जाब्ता तथा पुलिस लाईन से अतिरिक्त पुलिस बल नगर के चप्पे चप्पे पर तैनात था।