2898
views
views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। मेवाड़ के महाराणा राणा सांगा पर उत्तरप्रदेश के सपा सांसद द्वारा अभद्र टिप्पणी के विरोध में विप्र सेना द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम को विप्र सेना उदयपुर संभाग अध्यक्ष पीनू मेनारिया सतपुड़ा एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश शर्मा युवा जिलाध्यक्ष नरेश मेहता के नेतृत्व मे प्रतिनिध मंडल द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें सपा सांसद को लोकसभा से निलंबित करने की मांग की गयी। विप्र सेना नगर अध्यक्ष राहुल पालीवाल ने बताया कि उतर प्रदेश के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा लोकसभा में मेवाड़ ही नहीं पूरे भारत देश में अपनी वीरता और उदारता के लिए प्रसिद्ध रहे वीर योद्धा राणा सांगा जी के लिए अभद्र टिप्पणी की गयी जिसके विरोध में आज विप्र सेना चितौड़गढ़ द्वारा लोकसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंप उनकी सदन से सदस्यता रद्द करने की मांग की गयी।
विप्र सेना उदयपुर संभाग अध्यक्ष पीनू मेनारिया, अशोक पालीवाल ने बताया कि राणा सांगा जी जिन्होंने मेवाड़ के साथ साथ दिल्ली गुजरात मालवा में अपनी प्रजा की मुगल बादशाहों के आक्रमकों से रक्षा की ऐसे वीर योद्धा के लिए एक राजनीतिक व्यक्ति द्वारा अपनी राजनीतिक चमक को बढ़ावा देने के लिए अभद्र टिप्पणी करना विप्र सेना एवं सर्व हिन्दू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगी । ऐसे व्यक्ति की अतिशीघ्र लोकसभा से निलंबित करना चाहिए जिससे भविष्य में हमारे योद्धाओं के लिए किसी भी सदस्य द्वारा कोई अभद्र टिप्पणी करने से पूर्व उसका परिणाम याद रहे । ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही नहीं होने पर विप्र सेना करनी सेना के साथ मिल पूरे देश एवं प्रदेश के प्रत्येक जिले पर उग्र आंदोलन करेगी।
ज्ञापन के दौरान विप्र सेना चितौड़गढ़ तहसील अध्यक्ष हनुमान चौबीसा, जिला उपाध्यक्ष अंकुश तिवारी, नितेश मेनारिया सुवानिया, श्याम लाल मेनारिया,नगर प्रवक्ता कौशिक पाराशर, खुशवंत शर्मा,दीपक शर्मा सहित विप्र सेना के सदस्य उपस्थित थे ।