views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हेरिटेज दुर्ग व्यवसायी स्वच्छता संगठन द्वारा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। संगठन के सदस्यों ने सुबह 9 बजे से दुर्ग स्थित टिकट विंडो के आसपास फैली गंदगी को साफ किया और प्लास्टिक व डिस्पोजल कचरे को एकत्र कर नष्ट किया। सफाई अभियान के दौरान संगठन के सदस्यों ने अनुपयोगी कांटेदार झाड़ियां हटाई और खाली पड़े स्थानों पर पौधारोपण किया। साथ ही, पहले से लगे अविकसित पौधों को टैंकर से पानी दिया गया, जिससे हरियाली को बढ़ावा मिल सके। गौरतलब है कि हेरिटेज दुर्ग व्यवसायी स्वच्छता संगठन ने फरवरी माह से ही दुर्ग पर स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया था। इसी क्रम में शुक्रवार को यह सेवा कार्य किया गया।
संगठन के सदस्यों ने दुर्ग पर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों व स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और पर्यटकों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करें। संगठन ने यह संदेश दिया कि स्वच्छ और सुंदर दुर्ग ही पर्यटन को बढ़ावा देगा तथा ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा को बनाए रखेगा।