views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में हिंदू नव वर्ष स्वागत आयोजन समिति द्वारा 28 से 30 मार्च तक तीन दिवसीय आयोजन का आगाज शुक्रवार सायं काल सुभाष चौक पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कवि सम्मेलन से हुआ। कवि सम्मेलन में ख्यात कवियों की विभिन्न प्रस्तुतियों को बड़ी संख्या में श्रोताओं ने देर रात तक सुना, कवि सम्मेलन समापन तक श्रोता जमें रहे। समाजसेवी सत्यनारायण भाई , अनिरुद्ध सिंह भाटी, अभिषेक मूंदड़ा व अतिथियों द्वारा मां भारती व सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। हेमंत जैन, दिनेश चंद्र भट्ट, लक्ष्मीनारायण वेद, हेमंत भट्ट व राजेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रवादी ओजस्वी कवि शशिकांत यादव देवास सहित अन्य रचनाकारों के हाथों प्रशस्ति पत्र वी तलवार भेंटकर सम्मान व पारितोषिक प्रदान किए गए। "हिंदू नव वर्ष" विषय पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में युवराज खाबिया प्रथम, ऋषिका कलन्त्री द्वितीय व डॉ इंद्रा बल्दवा एवं मोनिका नंदवाना तृतीय स्थान पर रहे।
मंच पर कवियों का स्वागत विभिन्न समाजों की ओर से समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा साफा पहनाकर ऊपरना ओढा कर व तलवार भेंटकर किया गया। कवि सम्मेलन के संचालक शशिकांत यादव - देवास का स्वागत वाल्मीकि समाज से नरेन्द्र लोट व राजेश लोट ने, सनाढ्य समाज से भुवनेश पुरोहित ,भील समाज से रमेश भील व शम्भू भील ने स्वागत किया।
सिदार्थ देवल- उदयपुर का स्वागत गाड़िया लोहार समाज से मन्ना लाल पटेल व अनिल ने, कुमावत समाज से राजकुमार कुमावत व अनिल ,वैष्णव समाज से जगदीश वैष्णव व महेश ने, सुनील व्यास- कांकरोली का सालवी समाज से रतनलाल हंसराज व राजेंद्र कुमार ने गोस्वामी समाज से यशवंत पुरी ने स्वागत किया। कवियित्री निशा पंडित - उज्जैन का स्वागत बिलोची समाज से नीतू, प्रीतम, सिख समाज से हरदीप कोर व खटीक समाज से सीता देवी आमेरिया ने स्वागत किया। राहुल शर्मा - उज्जैन का खटिक समाज से राधेश्याम आमेरिया, शिवलाल व पुरबिया गाडरी समाज से गणेश लाल पुरबिया, धाकड़ समाज से कन्हैयालाल धाकड़ ने स्वागत किया। लोकेश महाकाली- नाथद्वारा का स्वागत माहेश्वरी समाज से बद्री लाल काबरा और ब्रिजेश मोदानी, तैलिक साहू समाज से अजय साहू, रंगा स्वामी समाज से बागड़ी राम ने स्वागत किया। कवि कानू पंडित ओढन का स्वागत सेन समाज से बालू राम, गोपाल सेन एवं गुर्जर समाज से रामजी गुर्जर सेथी ने स्वागत किया। इस कवि सम्मेलन में रचनाकारों की राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत ओज, हास्य, व्यंग एवं विभिन्न रसधाराओं की प्रस्तुतियों को सुनने देर रात तक बड़ी संख्या में श्रोता जमें रहे।
मीडिया प्रभारी संजय खाबिया ने यह जानकारी देते बताया कि रविवार 30 मार्च को प्रातः वर्ष प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के स्वागत हेतु शहर के प्रमुख चौराहों पर मातृशक्ति द्वारा मंगल तिलक करके नीम, मिश्री व काली मिर्च का प्रसाद वितरित कर शुभकामनाएं दी जाएगी। इसी दिन सायंकाल 4:30 बजे मुख्य समारोह के रूप में इंदिरा गांधी स्टेडियम से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सर्व हिंदू समाज के महापुरुषों की झांकियां, खरडेश्वर महादेव का नगर भ्रमण, उज्जैन महाकाल की सजीव झांकी, भारत माता की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। जबकि सभी विद्यालयों, धार्मिक मंडल, प्रभात फेरियां व अन्य झांकियां तथा सर्व हिंदू समाज के महिला पुरुषों की बड़ी संख्या में भागीदारी रहेगी। शोभायात्रा सुभाष चौक पहुंचेगी। जहां सायं काल 7:30 बजे भारत माता की आरती व प्रसाद वितरण के साथ ही समापन किया जाएगा।