views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस में सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और पर्स चोरी करने वाले शातिर चोर को जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने के आभूषण बरामद किए हैं, साथ ही एक अन्य चोरी के मोबाइल फोन को भी धारा 106 बीएनएसएस के तहत ज़ब्त कर लिया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेलवे राजस्थान जयपुर, महानिरीक्षक पुलिस रेलवे राजस्थान जयपुर एवं पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर के निर्देशन में, राज्य सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप बढ़ते संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में, पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत्त अजमेर रामावतार के सुपरविजन में, थाना प्रभारी जीआरपी चित्तौड़गढ़ निरीक्षक अनिल देवल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। 24 मार्च को परिवादी विमल झंवर निवासी भीलवाड़ा ने थाना जीआरपी में लिखित रिपोर्ट दी कि 23 मार्च 2025 को वे ट्रेन संख्या 22986 हमसफर एक्सप्रेस के कोच बी/6 में दिल्ली सराय रोहिल्ला से भीलवाड़ा की यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी का लेडीज पर्स, जिसमें 2 सोने की चेन, 3 सोने की अंगूठियां, 1 जोड़ी सोने के झुमके, एक मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये नगद एवं आधार कार्ड था, कोई अज्ञात व्यक्ति भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर चोरी कर ले गया। इस शिकायत पर थाना जीआरपी में प्रकरण संख्या 18/2025 धारा 305(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को जांच सौंपी गई। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने परिवादी के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन भीलवाड़ा और शहर के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छानबीन की। जांच के दौरान, परिवादी द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार, करीब 30 वर्षीय हष्ट-पुष्ट युवक को रेलवे स्टेशन भीलवाड़ा के बाहर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और चोरी गए आभूषणों में से एक सोने की चेन मय लॉकेट, तीन सोने की अंगूठियां और एक जोड़ी सोने के टॉप्स बरामद किए गए। आरोपी की तलाशी में एक अन्य मोबाइल फोन मिला, जो थाना जीआरपी में दर्ज अन्य मामले में भी वांछित था। इसे धारा 106 बीएनएसएस के तहत ज़ब्त कर लिया गया।