777
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बस्सी ग्रामीण मंडल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन भैरव रिसोर्ट पर रखी गयी। मीटिंग के मुख्य वक्ता पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत थे। अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी प्रदेश सचिव संदीप पुरोहित विशिष्ट अतिथि महेंद्र शर्मा विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी थे। मिटीग मे स्थानीय वक्ताओं ने विधानसभा चुनावों मे भीतरघात करने वाले कार्यकताओं व नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने के लिए पुरजोर सिफारिश की। इस पर विधानसभा प्रभारी पुरोहित ने कहा कि आपकी भावनाओं को आलाकमान तक ईमानदारी से पहुंचाने का कार्य में करूंगा व भीतरघात करने वाले लोगों को संगठन से जल्द ही बाहर किया जाएगा मुख्य वक्ता जाडावत ने मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा लोकसभा चुनाव की हार को भुलते हुए आने वाले पंचायती राज में गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन को याद दिलाते हुए पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने का आह्वान किया। संगठन महामंत्री लादू धाकड़,सजय राव, उदयलाल धाकड़, लेहरुलाल जाट,विनोद धोबी, युवराज सिंह नेगडिया,शीतल नामधराणी, मेहमूद अली, रमेश माली,लादूलाल रेगर, महावीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, गोवर्धन जाट, नारायण कुमावत, भगवानलाल रेगर, बंशीलाल रेगर, शांतिलाल धाकड़,रफीक कुरैशी, जितेन्द्र रेगर,इरफान बरकाती,फुरकान बरकाती,रईस , विक्रम सिंह आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।