210
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में रविवार को घट स्थापना के साथ ही चैत्र नवरात्र महोत्सव का आगाज हुआ। पहले ही दिन सुबह से ही शक्ति पीठों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं सुरक्षा को लेकर भी चौकस प्रबंध देखने को मिले हैं। आगामी नो दिनों तक जिले में नवरात्र के तहत विशेष अनुष्ठान होंगे। रविवार का दिन होने से दुर्ग स्थित कलिका माता मंदिर में हुई आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार से ही नवरात्र महोत्सव की शुरुवात हुई है। सभी प्रमुख शक्तिपीठों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्र महोत्सव के अनुष्ठान शुरू हुवे हैं। जिले में आधा दर्जन से अधिक बड़े शक्ति पीठ हैं, जहां नवरात्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचते हैं। वहीं रविवार को भी पहले हु दिन सभी शक्तिपीठों पर माता के भक्तों की लगी लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। चित्तौड़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर, बेगूं में स्थित जोगणिया माता, राशमी स्थित मरमी माता, भदेसर स्थित आसावरामाताजी, झांतलामाताजी, बोजुन्दा स्थित काल भैरव मंदिर में माता के मंदिर सहित अन्य शक्ति पीठ में घट स्थापना हुई है। आगामी 9 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना। इधर, दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी। आरती के दौरान लंबी कतार थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात रहा। दुर्ग चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा।