945
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। शनि अमावस्या के अवसर पर चिकारड़ा में एक-एक किलोमीटर लंबा लगा जाम। चिकारड़ा के उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग पर शनि अमावस्या के चलते जाम लग गया। शनिवार रविवार को मालवा अंचल से सांवलिया धाम आने वाले वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है इसके साथ ही आजकल खांखले की सीजन होने से खाखले से भरी गाड़ियां भी जाम में आग में घी का काम करती है। वही निंबाहेड़ा क्षेत्र सीमेंट का हब होने से हजारों गाड़ियां प्रतिदिन गुजरती है। जिसके चलते उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग पर वाहनों का भारी दबाव बना रहता है। चिकारड़ा में रोड सकड़ा होने के चलते दो वाहन आपस में आसानी से नहीं गुजर सकते हैं। ऐसी स्थिति में जाम लगना आम बात हो गई है। लेकिन जाम लगने के वक्त एंबुलेंस का गुजरना बहुत मुश्किल भरा रहता है। जाम में एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए हर व्यक्ति तट पर तैयार रहता है लेकिन जाम लगने के कारण एंबुलेंस भी जाम में ही फंसी रहती है ऐसी स्थिति में मरीजों के साथ बहुत बुरी बितती है उनको जान का खतरा बना रहता है। वैसे सांवलिया जी जाने वाले यात्रियों जाम में फसना आम बात हो गई है । उक्त रोड पर शनिवार रविवार ग्यारस चौदस और अमावस्या पर विशेष रूप से वाहनों का भारी दबाव रहने के कारण जाम लगना हम बात हो गई है। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस जाब्ता मसक्त करता नजर आता है। पुलिश चौकी पर जाब्ता की कमी भी ग्रामीणों को अखरती है । पुलिस वाहन भी जाम में फंसे रहे । यहां यह बता दे की उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग को स्वर्ण चतुर्भुज योजना में में जोड़ दिया गया है। लेकिन टेंडर और भूमि अवाप्ति को लेकर प्रक्रिया जारी है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर बजट भी जारी किया हुआ है । अब देखना यह है कि कार्य को कितना जल्दी अंजाम दिया जा सकता है। जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।