924
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। श्री साधुमार्गी शांत क्रान्ति जैन श्रावक संघ की कार्यकारिणी आपसी सहमति से घोषित की गई। संघ अध्यक्ष संपत लाल छाजेड़ ने बताया कि 31 मार्च को संघ की बैठक आहूत की गई थी । जिसमे समाज उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के निर्णय लिए गए। वही 10 अप्रैल को महावीर जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाने का निर्णय भी लिया गया। इससे पूर्व समाज जनों ने आहुत की गई बैठक में सर्वसहमति करते हुए समाज की कार्यकारिणी निर्विरोध बनाई। निर्विरोध कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पूर्व अध्यक्ष सम्पत लाल छाजेड को पुनः दिया गया ।
मंत्री पद पप्पल बोहरा को तो कोषाध्यक्ष पद सुरेश सोनी को दिया गया । मनोनीत किया गया। इस मनोनयन को लेकर समाज में हर्ष की लहर दिखाई दी। सभी ओर हर्ष हर्ष जयजय और आचार्य श्री विजयराज जी मसा. के जयकारो के नारों से गुंजायमान किया । वही समाजियो ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों अभिवादन कर बधाई दी। इस मौके पर मंत्री पप्पल बोहरा ने बताया कि 9 अप्रैल को सामूहिक रूप से नवकार मंत्र का जाप किया जाएगा । वही 10 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक को धूम धाम से मनाया जाएगा ।महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर गोतम प्रशादी के लाभार्थी राजमल शौक़ीन कुमार बोहरा रहेंगे। संघ अध्यक्ष छाजेड़ ने सभी सदयस्यों को कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग करने को कहाँ एवम् समाज को नई ऊंचाई पर पहुचाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की । अध्यक्ष छाजेड़ ने सभी समाज जन को पुनः अध्यक्ष पद देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक में बद्रीलाल सोनी, श्री महावीर गोपाल गौशाला के अध्यक्ष शोभागमल छाजेड, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य शांतिलाल कोठारी, कन्हैयालाल वीरानी, नक्षत्रमल,अशोक कोठारी, दिलीप छाजेड,राजमल बोहरा, सुशील कोठारी, शौक़ीन बोहरा, प्रेमसिंग छाजेड, अशोक धींग, जगदीश सोनी, पारस छाजेड ,राहुल वीरानी, सिद्धार्थ छाजेड के साथ समाज के दर्जनों व्यक्तियों के साथ सदस्यगण मोज़ूद थे।