4515
views
views
सिरोही | कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन की स्थिति मे कोरोना वॉरियर्स की भुमिका मे मुस्तैद पुलिस के जवानो का जिले की हालीवाड़ा पंचायत अंतर्गत टुआ गांव में ग्रामीणों ने पुष्प हार पहनाकर व पुष्प वर्षा करके तालियों के साथ हौसला अफजाई किया | ग्रामीणों ने बताया की इस महामारी ने पुलिस ने दिन रात मुश्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है | पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई करने में शैतानसिंह, चेनसिंह, शेरसिंह, शम्भूसिंह,वार्ड पंच नरसाराम पुरोहित,भारताराम पुरोहित,मुकाराम पुरोहित, महेंद्रसिंह,मनोहरसिंह, प्रकाश पुरोहित,मोहन पुरोहित,उमेदसिह,भोमाराम पुरोहित,खेतपाल, दुर्जनसिंह,वरदाराम मेघवाल, सुरेश पुरोहित,जैसाराम राणा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।