views
उपखंड मजिस्ट्रेट ने उच्च अधिकारियों को निगरानी के आदेश किए जारी
पुखराज कुमावत सुमेरपुर
सुमेरपुर । उपखंड अधिकारी राजेंद्रसिंह सिसोदिया को दूरभाष पर सूचना मिली की उपखंड के नेतरा ग्राम पंचायत के पराखिया के मूल निवासी हनवंतसिंह पुत्र छत्तर सिंह राणावत उम्र 57 वर्ष की मृत्यु की सूरत गुजरात के यूनिटी हॉस्पिटल में शनिवार 18 अप्रैल को होने की जानकारी मिली । उनके परिजन शव को लेकर दाह संस्कार हेतु रविवार सुबह 4 बजे पराखिया पहुंचे । जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राणावत का दाह संस्कार प्रवाह 11बजे किया जायेगा । जानकारी अनुसार मृतक हनवंतसिंह का युनिटी हॉस्पिटल सूरत द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट में यह वर्णित है कि हिस्टोपैथोलॉजी एंड ब्लड कलचर रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण निर्धारित किया जाएगा। इस प्रकार मेडिकल रिपोर्ट के आधार अनुसार मृतक राणावत की मृत्यु का कारण अस्पष्ट है । जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन पाली द्वारा दिशा निर्देशों की पालना में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 व 34 राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की धारा 2 के तहत व WHO की गाइडलाइन के अनुसार गांव पराखिया में मृतक के रहवासीय मकान वार्ड संख्या 9 के 200 मीटर के परिधीय क्षेत्र में आने वाले समस्त 18 घरों को नियंत्रण सेक्टर कन्टेनमेंट सेक्टर एवं मृतक के रहवासी मकान के 3 किलोमीटर के परिधीय क्षेत्र को नियंत्रण क्षेत्र की श्रेणी में रखा जाकर प्रतिसिद्ध क्षेत्र (Prohibited Area) घोषित किया गया। इस संबंध में उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बीसीएमओ सुमेरपुर, तहसीलदार सुमेरपुर, विकास अधिकारी सुमेरपुर, थानाधिकारी सांडेराव व ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप मौके पर उपस्थित रहकर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए मृतक राणावत के शव का अंतिम संस्कार करवाने का सुनिश्चित करने की आदेश दिये । मृतक के अंतिम संस्कार के समय सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड- 19 प्रोटोकॉल की पूर्णता पालना सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए। अंतिम संस्कार की जगह को संवेदनशील मान कर अत्याधिक भीड़ जमा नहीं होने देने, प्लास्टिक कवर को चेहरा देखने तक ही खुला रखने, शव को छुना नहलाना आदि वर्जित माना। वही विकास अधिकारी पंचायत समिति सुमेरपुर को सूरत, अहमदाबाद से मृतक के शव के साथ आने वाले स्थानीय क्षेत्र से मृतक के घर आने वाले तथा दाह संस्कार में शामिल समस्त व्यक्तियों के नाम व पते सहित रिपोर्ट तैयार कर उपखंड अधिकारी को प्रेषित करने की निर्देश दिए। मृतक के शव के संपर्क में आए समस्त व्यक्तियों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण सैंपल की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा संपर्क में आए समस्त व्यक्तियों को आगामी आदेश तक होम क्वॉरेंटाइन रहने हेतु पाबंद करने की निर्देश दिए । वही नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व सतत निगरानी रखने, किसी भी तरह का लक्षण नजर आने पर तुरंत प्रभाव से आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करवाए जाने की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया ।मृतक हनुमत सिंह व उनके 3 भाई जोधसिंह, विजय सिंह मदन सिंह के परिवार के समस्त सदस्य को आगामी 14 दिवस तक अपने घर में अनिवार्य रूप से रहेंगे तथा मृतक वह उनके तीनों भाइयों के मकान आसपास स्थित हैं चारों तरफ बैरिकेडिंग कि जाकर प्रवेश निकास हेतु एक ही रास्ता खुला रखा। वही चेक पोस्ट तरफ छाया, पानी ,टेबल कुर्सी की व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप को करने के निर्देश दिए उक्त स्थापित चेकपोस्ट पर थानाधिकारी थाना सांडेराव द्वारा जाब्ता एवं होमगार्ड पुलिसकर्मी ,एनसीसी स्काउट, नागरिक सुरक्षा, स्वयं सेवकों स्थानीय ग्राम पंचायत के कार्मिकों आदि का सहयोग लिया जा कर आवश्यक जाब्ता तैनात करने के आदेश जारी किए एवं काँटेन्मेंट सेक्टर एंडकाँटेन्मेंट जॉन में आने जाने वाले व्यक्तियों पर समुचित निगरानी नियंत्रण रखते हुए ।रिकॉर्ड दर्ज करने के निर्देश दिए। प्रतिदिन क्षेत्र के समस्त निवासी गण अनिवार्य रूप से अपने घर पर होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे। प्रतिदिन क्षेत्र का कोई भी निवासी क्षेत्र से बाहर नहीं जा सकेगा ।आवश्यक सेवाओं के लिए क्षेत्र से बाहर रहने वाले व्यक्ति इस क्षेत्र में जाने हेतु अनुमत होंगे परंतु वह पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग व डिसइन्फेक्शन का ध्यान रखेंगे, परंतु ऐसी अनुमति अपरिहार्य होने पर वहां केवल प्रशासनिक अधिकारी, कार्मिक , चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी , एंबुलेंस व अन्य व्यक्ति जो राज्य आदेश की पालना में जाने के लिए अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। प्रतिषेध क्षेत्र में प्रवेश निकासी के समस्त रास्तों को बैरी कटिंग के माध्यम से ब्लॉक किया जाकर प्रवेश निकासी हेतु केवल एक रास्ता खुला रखा जाएगा ।जिस पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापित की जाकर आने जाने वाले समस्त अनुमत व्यक्तियों का रजिस्टर में रिकॉर्ड संधारण किया जाएगा । ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी कार्मिक द्वारा कम्पलीट स्टडाउन की पालना सख्ती से करवाने के निर्देश दिए। प्रतिषेध क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काँटेन्मेंट सेक्टर एंड
काँटेन्मेंट जॉन को शत प्रतिशत डिसइन्फेक्शन सैनिटाइजेशन करने हेतु ग्राम पंचायत नेतरा द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव व प्रत्येक घर में सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्विड से पोछा लगवाने की कार्यवाही अविलंब प्रारंभ की जावे । वह आगामी 14 दिवस तक उक्त कार्यवाही सतत जारी रखी जावे । प्रतिषेध क्षेत्र के आने वालेकाँटेन्मेंट सेक्टर एंड काँटेन्मेंट जॉन के समस्त निवासियों की चिकित्सा विभाग टीमें बनाकर स्क्रीनिंग स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें । इस हेतु क्षेत्र को कलस्टर जॉन में बांटा जावे व कलस्टर जॉन पर मेडिकल टीम व एक पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त करें ।ताकि प्रतिषेध क्षेत्र के समस्त निवासियों की सतत निगरानी वह स्वास्थ्य परीक्षण कार्य पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके, प्रतिषिद्ध क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण क्षेत्र में समस्त दुकाने प्रतिष्ठान बंद रहेंगे । क्षेत्र के समस्त घरों में खाद्यान्न, राशन ,दूध, सब्जी व अन्य अति आवश्यक वस्तुओं की पंचायती राज विभाग, रसद विभाग द्वारा डोर टू डोर सप्लाई की जाएगी। क्षेत्र के आवारा पशुओं हेतु चारे की व्यवस्था ग्राम पंचायत भामाशाह के सहयोग से की जायेगी। वहीं मृतक हनवंतसिंह राणावत का अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा शव को सूरत से पैतृक गांव पराखिया तहसील सुमेरपुर लाया । जहां पर सूरत में मृतक की धर्म पत्नी, 2 पुत्र, एक पुत्रवधु, एक पोत्र एवं एक पोत्री तथा अहमदाबाद से मृतक का भाई मदनसिंह राणावत गाड़ी में साथ बैठकर आए । चुंकी सूरत अहमदाबाद दोनों कोरोनावायरस से प्रभावित क्षेत्र होकर केंद्र सरकार द्वारा हॉटस्पॉट स्थलों की सूची में रखा गया है । कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रचार को रोकने डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन की अनुपालना केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में एहतियात बरतते हुए । मृतक राणावत के अंतिम संस्कार के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना व राजस्व ग्राम पराखिया को Containment Zone की श्रेणी में रखा गया। वहीं प्रतिषिध्द क्षेत्र घोषित किया गया। उक्त कोविड-19 की पालना व अन्य समस्त कार्रवाई का मृतक हनुमानसिंह राणावत की मृत्यु संबंधित कारणों से कोई संबंध नहीं है ।उक्त समस्त कार्रवाई कोरोना वायरस के संक्रमण में बढ़ते प्रचार को रोकने हेतु एहतिहात की जा रही है । हनवंतसिंह राणावत की मृत्यु का प्रमाण पत्र एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यूनिटी हॉस्पिटल सूरत व सुरत म्युनिसिपल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड रिसर्च द्वारा जारी किया जाएगा । तत्पश्चात अग्रिम आवश्यक कार्रवाई संपादित की जाएगी।