5880
views
views

सिरोही। सिरोही पंचायत समिति के ग्राम पंचायत आमलारी में सरपंच श्रीमती धरोपी देवी एवं ग्राम विकास अधिकारी चंपत कुम्हार द्वारा भामाशाह जैसाराम केराजी माली को प्रेरित कर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के 80 कीट वितरित किए गए। इस दौरान रोजगार सहायक मोहनलाल मेघवाल, शैतानराम माली समेत कई लोग मौजूद रहे।