12075
views
views
तखतगढ़ । कोरोना विश्वव्यापी महामारी के चलते हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा हुआ है !कोई घर के बाहर रहकर अपना कर्तव्य निभा रहा है तो कोई घर पर रहकर लोगों को अच्छे अच्छे संदेश देखकर जागरूक कर रहे हैं ! घर पर रहे सुरक्षित रहे इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं ! आहोर क्षेत्र के गांवों में देवासी के युवा लोगों ने इस मुहिम को अपने घर से ही पेंटिंग बनाकर पूरी श्रंखला बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ! देवासी युवा संगठन ग्रुप के युवा लोगों द्वारा इस मुहिम में शामिल हुए हैं ! जवानाराम देवासी , करण देवासी , भावेश कुमार, पांचाराम, लाखाराम ,प्रवीण देवासी ,जीतू देवासी ,जीतू कांबा ,उमेश भाई, गोपाल ,भूपेंद्र देवासी,नगाराम, मांगीलाल ,राजमंगल रायका, बेसराराम देवासी का सहयोग रहा ।