5040
views
views
साण्डेराव ।साण्डेराव निकटवर्ती गाँव खांगडी में कुछ दिन पहले एक वृद्धा कि मौत हो गई थी मृतका के परिवार का हालचाल जानने उनके घर साण्डेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार पहुंचकर उनके बेटो से कुशलक्षेम पूछा व थाने के फोन नम्बर दिया और कहा कि किसी भी समय कोई आवश्यकता हो तो हमें सम्पर्क कर देना आपको आवश्यक सामग्री पहुचा देगे इस दौरान जरूरतमंदों को भोजन सामग्री कीट भी प्रदान किये गये लांकडाउन के चलते लगातार साण्डेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार व जनार्दन कुमार सिंह, रामचंद्र, कैलाश कुमार, मय टीम जरूरतमंदों को भामाशाहो के सहयोग से खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं