views
जयपुर। राजस्थान में कोरोना से एक और मौत हो गई। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। वहीं बुधवार को 153 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 888 हो गई है।
कोरोना से मरने वाली महिला भरतपुर जिले के पथेना गांव की थी। महिला की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो हुई थी। महिला गांव में अंतिम संस्कार कर दिया था। बुधवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई । बुधवार को सर्वाधिक 68 जयपुर में, 44 अजमेर में, टोंक में 17, जोधपुर में 11, कोटा में 6, नागौर में 4, भरतपुर, दौसा व सवाईमाधोपुर में एक मरीज शामिल हैं। प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना फैल चुका है। जयपुर में एमडी रोड़ में 14, रामगंज में 36, घाट गेट, पुरानी बस्ती, आरडी हॉस्टल में 2-2, खोनागोरियान, रानीनगर, पालड़ी मीणा, चांदी की टकसाल, सांगानेर, चमन कॉलोनी और सेठी कॉलोनी में 1-1 और एक अन्य राज्य का व्यक्ति संक्रमित मिला है।
अजमेर शहर में बुधवार को कोरोना के 44 मामले सामने आए, जो सभी हॉटस्पॉट बने मुस्लिम मोची मोहल्ले से हैं। पॉजिटिव मिले सभी लोग मजदूर हैं। जो फुटपाथ पर रेहड़ी लगाकर सामान बेचते हैं। जो मुस्लिम मोची मोहल्ले की एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। इसके चलते यहां संक्रमण फैलता रहा।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 725, जोधपुर में 287, टोंक में 115, कोटा में 114, अजमेर व भरतपुर में 103-103, नागौर में 75, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, दौसा में 21, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली-सीकर व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 66 हजार 257 नमूनों में से 1888 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 58 हजार 552 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 817 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 1888 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1825 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं