views
निंबाहेड़ा। नगर के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले गणपत शर्मा निवासी बामन खेड़ी की ड्यूटी के दौरान सर्वे कार्य करते समय तबियत बिगड़ गई ओर इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा हाउसिंग बोर्ड निवासी गणपत शर्मा का
कास्या खुर्द के राऊप्रावि के प्रधानाध्यापक थे और ड्यूटी के दौरान कोविड-19 का सर्वे का कार्य कर रहे थे, इस दौरान बुधवार दोपहर उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई, उनके साथियों ने उनके मित्र दुर्गा शंकर मीणा व्याख्याता रेवलियां खुर्द को सूचना दी और गणपत शर्मा को मंडफिया चिकित्सालय ले गए, दुर्गाशंकर मीणा भी चिकित्सालय पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने गणपत शर्मा को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान रात्रि में गणपत शर्मा का निधन हो गया। सवेरे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया, शव की अंत्येष्टि पैतृक गांव बामन खेड़ी में की गई। हालांकि उनकी मृत्यु का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। व्याख्याता दुर्गा शंकर मीणा ने यह भी बताया कि लगातार कार्य करने से और आराम नहीं मिल पाने के कारण बुधवार दोपहर में गणपत शर्मा को सीने में दर्द होने लगा और सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी, जिस कारण उन्हें ज्यादा तबीयत खराब होने से मंडपिया चिकित्सालय ले जाया गया।