12831
views
views
सिरोही( ग्रामीण)। कालंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरूवार को सिरोही की एक प्रसुता ने शिशु को जन्म दिया। सिरोही उतरी मेघवाल वास निवासी दरिया सवाराम को सिरोही में बताया तो चिकित्सक ने पेट में पानी की कमी बताते हुए ऑपरेशन का बोला तो परिजन आनन फानन में कालन्द्री सीएचसी में लेकर आये और डाॅ सुमेरसिह भाटी ने तत्काल ईलाज प्रारंभ सामान्य प्रसव करवाया। कालन्द्री में लगातार डिलीवरी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी ने गुरुवार को आधा दर्जन सामान्य प्रसव करवाये ।इस दौरान सरत जालोर, लेटा, निम्बज,दांत राई कृष्णागंज,जाकोडा गांव की प्रसुता की सामान्य प्रसव करवाई।