3843
views
views
निम्बाहेड़ा। कोरोनावायरस महामारी के चलते श्री सेवा संस्थान द्वारा श्री झूलेलाल भवन आदर्श कॉलोनी में निर्धन, असहाय व्यक्तियों के लिए प्रारंभ की गई भोजन व्यवस्था के अंतर्गत आज करीब 1600 भोजन के पैकेट नगर के विभिन्न वार्डों में वितरित करवाए गए। संस्थान की ओर से भोजनशाला के सयोंजक ने बताया नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जरूरतमन्दों के भोजन की मांग में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए भोजन में किसी प्रकार की कमी ना आए इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। आज की भोजन व्यवस्था के लाभार्थी मोहनलाल नारायण माली रहे, जिनके सौजन्य से आज का भोजन वितरित करवाया गया।