18081
views
views
निंबाहेड़ा। नगर के वार्ड नंबर 7 की राशन की दुकान का चोरों ने बीती रात ताला तोड़ा और लगभग 20 बोरी राशन का गेहूं चुरा ले गए।
बीती रात नगर के आदर्श कॉलोनी पानी की टंकी के पास स्थित वार्ड नंबर 7 की राशन की दुकान के बाहर जब सफाई कर्मी सवेरे सफाई करने आया तो उसने देखा कि राशन की दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर थोड़ा ऊंचा है तो उसने दुकान संचालक के घर जाकर उन्हें जानकारी दी, इस पर दुकान संचालक साधना वैष्णव और उनके पति रमेश वैष्णव दुकान पहुंचे और देखा तो दुकान का शटर ऊंचा उठा हुआ था और ताला टूटा हुआ था। पता करने पर जानकारी मिली कि लगभग 20 बोरी गेहूं चोर चुरा ले गए, इस पर दुकान संचालक ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दी है। रमेश वैष्णव ने बताया कि अभी हाल ही में मई माह का राशन आया हुआ है जिससे गोदाम भरे हुए हैं।